August 31, 2025 8:41 am

जिलाधिकारी ने प्रमुख विभागो के अधिकारियों व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ की बैठक –

(रामकुमार गुप्ता)
रेणुकूट सोनभद्र – आज सोनभद्र जिला कार्यालय पर जिलाधिकारी महोदय ने विभिन्न प्रमुख विभागो के अधिकारियों के साथ समस्त व्यपार मंडल पदाधिकारियों संघ बैठक कर जनपद के प्रमुख समस्याओं से अवगत हुए , ज्यादातर समस्या बिजली विभाग से लेकर जीएसटी संबंधित, ट्रैफिक , नो एंट्री और दुकानदारों के समक्ष पार्किंग की समस्या हो रही है।ग्राहक वाहन खड़ा कर दुकान पर आता है तो चालान कटने का डर बना रहता है जिससे ग्राहक नही आते , रेणुकूट के समस्यओ को लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरज ओझा ने दामदारी से रखा ब्लाक पर चल रहे कुल लगभग 40 अवैध विद्यालयों के संदर्भ में जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए लिस्ट सौंपी साथ ही पिपरी नगर पंचायत के अंतरगत आने वाले एक मात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है जिस केंद्र पर पिछले अगस्त से डॉक्टर के ना रहने से लोगो को कठिनाइयों के सामना का बात रखी। साथ ही रेणुकूट , पिपरी के सीएससी सेंटर के प्रेशणियो से अवगत कराते हुए जमीनी संबंधित नापने व आए जाति प्रमाण पत्र वा अन्य मामले में लेखपाल के रवैए से जनता काफी प्रेसान है लेखपाल से कहने पर कोई असर नहीं है। सांसद के खास आदमी होने का दावा करने वाले लेखपाल द्वारा सरकार और अधिकारियों की छवि धूमिल करने के संदर्भ में बात रखते हुए कार्यवाही करने को कहा ,जिससे जिलाधिकारी महोदय ने जल्द करवाही करने को कहा , कृष्णा मंदिर रेणुकूट के सामने सड़क पर हुए गड्डे के कारण दुर्घटना की बात रखी साथ ही व्यपारियो के बिजली के बिल में हो रही गड़बड़ी की भी परेशानियों से अवगत कराया जिसपर अधिशासी अभियंता महोदय ने जल्द दूर करने को कहा , जीएसटी की समस्या से भी अवगत कराया साथ ही आचार संहिता में पैसा लेकर समान लेने जाने पर पैसा जब्त करना और उनकी बात ना सुनना जिससे व्यापार पर असर पड़ना और झेलना जैसे विषयों से अवगत कराया , व्यापार भाईयो ने अपनी बात रखते हुए कहा की यदि मीटिंग में रखे समस्याओं का जल्द समाधान ना हो तो इतना दूर से आकर बात रखने की क्या आवश्यकता , इस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया की अब से आपको इस पर कार्यवाही का भी रिजल्ट व्हाट्स ग्रुप पर ही मिल जाएगा जिला कार्यालय पर उपस्थित व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरज ओझा के साथ सुशील तिवारी कालू गुप्ता उपस्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!