August 31, 2025 8:41 am

वर्तमान समय में संत रविदास के दिखाए मार्ग पर चलने की है जरूरत

(राकेश गुप्ता)
दुद्धी/सोनभद्र:अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ उ०प्र० एवं जिला इकाई सोनभद्र राबर्ट्सगंज उ०प्र० की संयुक्त कमेटी के तत्वावधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जयंती पर एक सभा का आयोजन बलियरी गाँव के पंचायत भवन में किया गया जिसमें संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। तदुपरांत संगठन के पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ डा० चंदन कुमार गोंड तथा विशिष्ट अतिथि संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष बबई सिंह मरकाम रहे। कार्यक्रम का आयोजन जिला महासचिव मोतीलाल अयाम के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ चंदन कुमार गोंड़ ने कहा कि वर्तमान समय में समाज को संत रविदास के दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है संत रविदास ने समता मूलक समाज की परिकल्पना की थी जो आज बहुत ही प्रासंगिक है। सभा का संचालन प्रदेश के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीतम नाथ गोंड द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मोतीलाल आयाम लालचंद गोंड़ रामधनी शेषनाथ हरिप्रसाद गोंड़ अजय कुमार दीप नारायण नरेंद्र प्रसाद सहित अनेक गण्यमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रविदास जी के दिखाये मार्ग पर चलने और समाज को उनके संदेश को अपनाने पर बल दिया गया। अंत में सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए अभिवादन किया गया।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!