October 15, 2025 3:18 am

चन्द्रशेखर पाण्डेय बने हिन्दू संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष

सोनभद्र (घोरावल) जिले के घोरावल तहसील क्षेत्र के महुआंव पाण्डेय गांव निवासी चन्द्रशेखर पाण्डेय को हिंदू संघर्ष समिति की उत्तर प्रदेश इकाई का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू की गई है। समिति के राष्ट्रीय महामंत्री अनूप पाण्डेय ने नियुक्ति पत्र जारी कर बताया कि चन्द्रशेखर पाण्डेय का कार्यकर्ता जीवन राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और संगठन के प्रति समर्पण का आदर्श उदाहरण है। उनका नेतृत्व उत्तर प्रदेश में समिति के कार्य को नई दिशा और गति देगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव मोहित माधव ने शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि पाण्डेय जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की ऊर्जा संगठित प्रयासों के माध्यम से राष्ट्रहित में बदल जाएगी। नव-नियुक्त अध्यक्ष चन्द्रशेखर पाण्डेय ने कहा, “यह पद मेरे लिए जिम्मेदारी के साथ-साथ राष्ट्र सेवा का अवसर है। समिति के आदर्शों और संगठनात्मक अनुशासन को ध्यान में रखते हुए मैं उत्तर प्रदेश इकाई को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास करूंगा।” समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पाण्डेय जी को बधाई दी और हिंदू राष्ट्र की स्थापना हेतु अखंड प्रयास का संकल्प दोहराया।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!