सोनभद्र (चोपन) मंगलवार की शाम मुख्य बाजार से कैलाश मंदिर जा रही एक महिला का मोबाइल बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने छीन लिया और फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, नगर निवासी अमिता भाटिया और नीर बंसल मंदिर दर्शन के लिए जा रही थीं। जैसे ही वे ओवर ब्रिज के किनारे वाले रास्ते से आगे बढ़ीं, पीछे से तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो व्यक्ति उनके मोबाइल को झपट कर भाग गए। घटना की सूचना 100 नंबर पर देने पर पुलिस तुरंत सक्रिय हुई। जब पुलिस ओवर ब्रिज के दूसरे छोर स्थित पेट्रोल पंप का सीसीटीवी फुटेज देखने गई, तो पता चला कि वहाँ सीसीटीवी लगा ही नहीं था। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी कैमरों और स्थानीय जानकारी के आधार पर अपराधियों की तलाश कर रही है।

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 81