प्रयागराज (समर सैम) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की प्रतिष्ठित पीसीएस (PCS) प्रारंभिक परीक्षा 2025 रविवार को सकुशल सम्पन्न हुई। प्रदेशभर के 1435 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। आयोग के मुताबिक परीक्षा के दौरान किसी भी बड़े व्यवधान या गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली, जिसे प्रशासनिक सफलता माना जा सकता है। हालांकि परीक्षा से जुड़ा एक बड़ा तथ्य यह भी है कि करीब 57.50 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। यानी केवल 42.50 प्रतिशत अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। यह आंकड़ा न सिर्फ परीक्षा की गंभीरता पर सवाल खड़ा करता है बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में घटती भागीदारी की चिंता भी उजागर करता है। इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का परीक्षा छोड़ना इस ओर इशारा करता है कि या तो युवा वर्ग का भरोसा चयन प्रक्रियाओं से डगमगा रहा है, या फिर तैयारी और अवसरों के बीच की दूरी बढ़ गई है। आर्थिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक दबाव भी इस स्थिति के पीछे एक अहम कारण माने जा रहे हैं। फिर भी, आयोग और प्रशासन की ओर से परीक्षा का संपूर्ण शांतिपूर्ण संचालन सराहनीय रहा। प्रयागराज सहित समूचे प्रदेश में सुरक्षा और व्यवस्थाओं की निगरानी कड़ी रही। अब सबकी निगाहें परिणामों पर टिकी हैं। जो न केवल सफल उम्मीदवारों के भविष्य का निर्धारण करेंगे, बल्कि यह भी बताएंगे कि आयोग की पारदर्शिता और जनता का विश्वास कितनी मजबूती से कायम है।

Author: Pramod Gupta
Hello