सोनभद्र। डाला (अर्जुन सिंह) लगातार नगरपंचायत डाला बाजार में विकास को लेकर चर्चा सुर्खियों में है। अधिषासी अधिकारी अखिलेश सिंह पटेल की नियुक्ति से जहां नगरवासी प्रसन्न है वही नगरपंचायत के भितरघात करने वाले नामुइन्दे तरह तरह की चाल चलन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे।
नागरवाशियों को अध्यक्षा ने दिया भ्रामक जबाब
नंगर के विकास कार्य में लल्ला लाइन में के घर से मुकेश जैन के घर होते हुए दिनेश कनौजिया के घर तक सीसी सड़क निर्माण होना है जिसका कार्य ठेकेदार द्वारा चालू किया गया लेकिन टेंडर बिलो रेट पर डालने के कारण अध्यक्षा को अंदरूनी तकलीफें नजर आई। वही नंगर अध्यक्षा ने कार्य को यह कह कर बन्द करा दिया किया कि कार्य गुणवक्ता विहीन है । देखा जाय तो यह जांच का कार्य अम्बन्धित जेई का है। अध्यक्षा ने यह भी बताया कि इस सम्बंध में हमने अधिषासी अधिकारी को लेटर दिया है। कार्य को चालू करने का कोई आदेश नहीं दिया गया
E.O. ने अध्यक्षा के जबाब को बताया निराधार
नागरवाशियों व सभासदों के बीच हुई बैठक में अध्यक्षा द्वारा बताए गए बयान को रक्खा गया तो E.O. ने लेटर दिखाते हुए बताया कि माह अगस्त में ही अध्यक्ष द्वारा कार्य कराने के आदेश दिए जा चुके है। और दूसरा लेटर आया कि कार्य का पूजा नही कराया गया जिसे वजह से हमने कार्य बंद कराया है। नागरवाशियों से मनगढ़ंत कहावतों के अनुसार अपना उल्लू सीधा करने के लिए बेबुनियाद बातों को अध्यक्ष द्वारा घुमाया जा रहा ।
ठेकेदार की भूमिका पर सवाल निराधार
नंगर के विकास कार्यों में ठेकेदार को जो कार्य दिए जाते है ज्यादा तर अध्यक्षा के सुभचिंतक ही कराते है। जिसका विरोध कई बार नगर के कई नागरवाशियों में शिकायत की लेकिन अध्यक्षा के समझ के परे रहा। ऐसे में आस्तीन बने लोगों को रोटी नही सेकाई को E.O. के उपर
आरोप लगने सुरु कर दिए। नगर पंचायत डाला बाजार में जानबूझ कर नंगर के विकास में जिम्मेदारों द्वारा गलत व भ्रामक तथ्य रख कर नागरवाशियों को गुमराह किया जा रहा है। नगरपंचायत के सभी कार्य गुणवक्ता बिहीन है जिस पर जिम्मेदार नंगर अंदाज किये हुए है। नागरवाशियों ने बताया कि इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की जाएगी। जिससे सभी कार्यों को गुनवक्ता की जांच कर जिम्मेदार पर कार्यवाही हो सके।

Author: Pramod Gupta
Hello