October 15, 2025 2:38 pm

मिशन शक्ति 5.0: महिला थाना रॉबर्ट्सगंज के परिवार परामर्श केंद्र ने 03 मामलों में कराया आपसी सुलह

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में आज महिला थाना रॉबर्ट्सगंज ने एक महत्वपूर्ण पहल की। महिला थानाध्यक्ष सविता सरोज के नेतृत्व में परिवार परामर्श केंद्र में कुल 08 प्रकरणों की सुनवाई हुई। 03 मामलों में दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति बनाकर सुलह-समझौता कराया गया। 02 मामलों में अमर्यादित व्यवहार एवं शांति भंग की आशंका के चलते, संबंधित पक्षों के खिलाफ धारा 135/126/170 BNSS के तहत चालान किया गया। 03 मामलों में सहमति न बनने पर अगली सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई। महिला थाना की टीम ने सभी मामलों को निष्पक्ष और धैर्यपूर्वक सुना तथा पक्षकारों को कानूनी जानकारी और मानसिक समर्थन प्रदान किया।

मिशन शक्ति 5.0 का उद्देश्य:

महिलाओं को सामाजिक, मानसिक, आर्थिक और कानूनी रूप से सशक्त बनाना। परिवार परामर्श केंद्र इसी दिशा में एक प्रभावशाली मंच के रूप में कार्य कर रहा है, जहाँ घरेलू विवाद संवाद और समझ के माध्यम से सुलझाए जाते हैं।परिवार परामर्श केंद्र का मूल संदेश है- “विवाद नहीं, समाधान”। किसी भी पारिवारिक या वैवाहिक विवाद की स्थिति में महिला थाना रॉबर्ट्सगंज मदद के लिए उपलब्ध है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!