सोनभद्र(दुद्धी)कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत झारोकला लौवा नदी पुलिया के ठीक आगे मोड़ के पास शनिवार की रात्रि करीब 11 बजे के बाद एक भीषण सड़क दुर्घटना आपस में बाइक टकराने से हो गई। जहां एक की मौके पर मौत हो गई और एक दो गंभीर रूप से चोटिल हो गए।रामलीला देखकर घर लौट रहे ग्रामीणों ने सड़क दुर्घटना में हुए बाइक सवारों की सूचना पुलिस एवं एंबुलेंस को दिया सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने सभी घायलों को एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाकर भर्ती गया ,जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक बीके सिंह के द्वारा सोनू गौड( 22) पुत्र संदेश लाल निवासी ग्राम दुम्हान को देखते ही मृत घोषित किया।वही गंभीर रूप से घायल युवक मिथिलेश कुमार(30) पुत्र उपाध्याय सिंह निवासी दुम्हान और जिंदलाल (30) पुत्र हीरालाल ग्राम मनबसा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।बताया जाता है कि उसी बाइक पर एक 8 वर्षीय बालिका बैठी थी जिसे खरोच तक नहीं आई।प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र सिंह ने सीएचसी में पुलिस की सारी औपचारिकता पूरी की।इस दौरान शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।उधर घटना से परिजनो में मातम छा गया।
