सोनभद्र (विंढमगंज) विंढमगंज थाना क्षेत्र के जाताजुआ गांव में मंगलवार दोपहर खेत में काम कर रही एक किशोरी की सांप के काटने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक अंजली (18) पुत्री शिवनाथ सिंह खेत में बेदाम और मक्का की फसल से जुड़ा काम कर रही थी, तभी अज्ञात विषैले सांप ने उसके बाएं पैर में काट लिया। परिजनों ने एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एक घंटे तक वाहन न आने पर उसे निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका की मां दुलारी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। अंजली तीन बहनों में सबसे छोटी थी और हाल ही में पढ़ाई छोड़ने के बाद दोबारा सरकारी विद्यालय में कक्षा 6 में दाखिला लिया था। इस घटना से परिवार और गांव में शोक की लहर है।

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 92