सोनभद्र। रिमझिम बारिश भी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रहे हर घर तिरंगा अभियान के जोश को कम नहीं कर पाई। बुधवार दिनांक 13/8/2025 को राबर्ट्सगंज में जिला स्तरीय पैदल तिरंगा यात्रा का आयोजन जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह की अध्यक्षता और मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की अगुवाई में किया गया। स्वर्णजयंती चौक से शुरू हुई रैली सिविल लाइंस रोड सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः चौक पर पहुंची, जहां यह सभा में तब्दील हो गई। रैली में अधिकारी, भाजपा नेता, जनप्रतिनिधि और स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। डीएम बद्रीनाथ सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान, आजादी के अमृत महोत्सव का हिस्सा है और इसका उद्देश्य जनपद के हर घर पर तिरंगा फहराना है। सीडीओ जागृति अवस्थी ने कहा कि बारिश के बावजूद लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर देशभक्ति का परिचय दिया।कार्यक्रम में डीपीआरओ नमिता शरण, सीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार, डीडीओ हेमंत सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी राजेश कुमार, अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार चौधरी, जिला मलेरिया अधिकारी धर्मेंद्र श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello