सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस को आज एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई। अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में कार्य कर रही पुलिस टीम ने 1 अगस्त 2025 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम तकिया स्थित मस्जिद के सामने चाय की दुकान के पास से गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अभियुक्त थाना रॉबर्ट्सगंज में पंजीकृत मु0अ0सं0 764/25, धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अंतर्गत वांछित था। मुन्नू उर्फ सरफराज पुत्र इकरार ग्राम तकिया थाना रॉबर्ट्सगंज उम्र लगभग 19 वर्ष। पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता थाना रॉबर्ट्सगंज, आरक्षी रोहित सरोज थाना रॉबर्ट्सगंज, आरक्षी देवेंद्र गोड़ थाना रॉबर्ट्सगंज।

Author: Pramod Gupta
Hello