सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) थाना क्षेत्र अंतर्गत नेमना गाँव के झुरहा टोला में गत बुधवार को सर्प दंश से एक 10 वर्षीय बालिका कुसुम कुमारी पुत्री ब्यासमुनि गुर्जर की समुचित इलाज के अभाव में गुरुवार की शाम मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार बालिका बुधवार की शाम अपने घर के पीछे गाय लेने गयी थी इसी दौरान उसको विषैले सर्प ने डस लिया था जानकारी होने पर परिजन तत्काल एनटीपीसी रिहंद के धन्वंतरि हॉस्पिटल ले गए लेकिन वहाँ डॉक्टरों ने देखते ही भर्ती करने की बजाय बैढन ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार पहले म्योरपुर सीएचसी ले कर जा रहे थे लेकिन बकरिहवा बीजपुर सड़क खराब होने के कारण मजबूरी में धन्वंतरि हॉस्पिटल ले कर गए थे लेकिन वहाँ भर्ती कर इलाज करने की बजाय डॉक्टर ने दवा का अभाव बता कर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। बताया गया कि ट्रामा में शाम तक इलाज हुआ था लेकिन बालिका की हालत बिगड़ती गयी और देर शाम वहाँ के डॉक्टरों ने भी वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। परिजन बालिका को गम्भीर हालत में लेकर वाराणसी जा रहे थे कि रास्ते मे उसने दम तोड़ दिया। बालिका के मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया। इस बाबत उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव ने बताया कि बालिका का शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए दुद्धि सीएचसी भेज दिया गया है रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Author: Pramod Gupta
Hello