– हरिशंकर मंदिर असनहर से कांवर यात्रा का शुभारंभ, बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर लौटेंगे श्रद्धालु
सोनभद्र। बभनी (नरेश गुप्ता) सावन माह में भगवान भोलेनाथ के प्रति आस्था और भक्ति का प्रतीक कांवड़ यात्रा गुरुवार को हरिशंकर मंदिर असनहर से शुरू हुई। बभनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत निकले इस कांवड़ जत्थे को गांववासियों ने विधिवत पूजन-अर्चन कर विदाई दी। श्रद्धालु गंगाजल लेकर बाबा धाम के लिए निकले हैं। कांवड़ियों ने बताया कि यह यात्रा बाबा बैद्यनाथ धाम होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर तक पहुंचेगी, जहाँ दर्शन-पूजन के बाद वे अपने गंतव्य को लौटेंगे। यात्रा में शामिल एडवोकेट उमेश चंद्र पांडेय ने जानकारी देते हुए कहा कि यह धार्मिक परंपरा लगभग 25 वर्षों से चली आ रही है। श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को भक्तगण हरिशंकर मंदिर से बाबा धाम तक जलाभिषेक के लिए जाते हैं और पूजन कर लौटते हैं। इस मौके पर गांव में भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। कांवड़ियों के स्वागत और विदाई के लिए स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यात्रा में भाग ले रहे श्रद्धालुओं में घनश्याम दुबे, रामप्रकाश पांडेय, राधाकृष्ण दुबे, विकास पांडेय, शशि पांडेय, सविता पांडेय, ओम पांडेय आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। हरिशंकर मंदिर के प्रधान पुजारी राजेंद्र तिवारी ने यात्रियों का विधिवत पूजन कर आशीर्वाद प्रदान किया और मंगलमय यात्रा की कामना की।

Author: Pramod Gupta
Hello