September 1, 2025 4:20 am

सार्वजनिक वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार के विरोध में आजाद अधिकार सेना का प्रदर्शन

सोनभद्र। आजाद अधिकार सेना द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के विरोध में आज जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी पदाधिकारी का नाम ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।ज्ञापन में कहा गया कि देशभर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली भ्रष्टाचार और लापरवाही का शिकार है, जिससे करोड़ों गरीब और जरूरतमंद नागरिक अपने अधिकारों से वंचित हो रहे हैं। केंद्र सरकार की नीतिगत विफलता के चलते यह समस्या दिनों-दिन और गंभीर होती जा रही है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि जहां लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम अनाज मिलना चाहिए, वहां हकीकत में उन्हें केवल 4 से 4.5 किलोग्राम ही दिया जा रहा है। कम तौल, कालाबाजारी, अपात्र व्यक्तियों को वितरण और स्टॉक की कृत्रिम कमी जैसी शिकायतें आम हो चुकी हैं। राशन कार्डधारियों को समय पर अनाज नहीं मिल रहा है और दुकानों पर बार-बार टालने की प्रवृत्ति देखी जा रही है। इस गम्भीर स्थिति में सुधार हेतु आजाद अधिकार सेना ने ज्ञापन में निम्नलिखित प्रमुख मांगें उठाईं। राशन वितरण की प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। दोषी राशन विक्रेताओं के खिलाफ निष्पक्ष और कठोर कार्रवाई की जाए। वितरण प्रणाली में आधुनिक तकनीक और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का उपयोग सुनिश्चित किया जाए। राशन वितरण की डिजिटल ट्रैकिंग व्यवस्था लागू की जाए। एक स्वतंत्र व प्रभावी शिकायत निवारण तंत्र की स्थापना की जाए। इस प्रदर्शन में उपस्थित प्रमुख लोगों के नाम जैसे: रमेश यादव, सीमा पांडेय, अरविंद मिश्रा आदि की प्रमुख उपस्थिति रही। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि जब तक सार्वजनिक वितरण प्रणाली को भ्रष्टाचार से मुक्त नहीं किया जाता, तब तक आजाद अधिकार सेना का आंदोलन जारी रहेगा।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!