सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) एनटीपीसी रिहंद आवासीय परिसर स्थित रिहंदेश्वर महादेव मंदिर में बड़े ही विधि-विधान एवं धूमधाम से नागपंचमी पर्व मनाया गया। परियोजना प्रमुख कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव वर्तिका महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती शिखा श्रीवास्तव के साथ एनटीपीसी के अनेक पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण इस दिव्य एवं भव्य अनुष्ठान में शामिल हुए।मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी अनन्त मोहन ने बताया कि सुबह से हीं मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही।मान्यता है कि नागपंचमी के दिन महादेव की पूजा विधि विधान से करते हुए नाग देवता को दूध लावा एवं फूल चढ़ाने से घर में सुख-शांति एवं समृद्धि आती है। इसलिए मंगलवार को मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही। मंदिर समिति के उपाध्यक्ष योगेश त्रिपाठी ने बताया कि नागपंचमी का त्योहार लगभग संपूर्ण भारत वर्ष में मनाया जाता है।
इस त्योहार को पूर्वोत्तर के राज्यों में अत्यंत धूमधाम से मनाने की परंपरा रही है। सनातन संस्कृति में देवाधिदेव महादेव के गले का हार नाग देवता का विशेष महत्व है। मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सायं काल में रिहंदेश्वर महादेव को नाग देवता का प्रिय मखाना के लावा से सोनी पांडे एवं उनके सहयोगियों के द्वारा अद्भुत श्रृंगार किया गया।हर-हर महादेव एवं बोल-बम के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा।मंदिर समिति के उपाध्यक्ष योगेश त्रिपाठी,कोषाध्यक्ष संजय कुमार, श्रीकृष्ण भगवान पाठक, अवनीश पांडे,सोनी पांडे,मंदिर के पुजारी राधेश्याम दुबे,विजय दुबे आदि के साथ सभी भक्तों ने सुंदरकांड का पाठ किया। अंत मे देवाधिदेव महादेव की आरती के साथ माता जगदम्बा,रामचन्द्र जी एवं हनुमान जी महाराज की आरती भी की गई। कार्यकारी निदेशक अनिल श्रीवास्तव एवं शिखा श्रीवास्तव ने आरती में भाग लिया और सभी के कल्याण की कामना की ततपश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

Author: Pramod Gupta
Hello