सोनभद्र दुद्धी (राकेश गुप्ता) दुद्धी नगर के टाउन क्लब खेल मैदान में बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों की औपचारिक शुरुआत मंगलवार को की गई। दोपहर लगभग 12 बजे भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने विधिवत पूजन-अर्चन कर पुस्तकालय-स्टडी सेंटर, बहुद्देश्यीय खेल सुविधा हाल और बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस परियोजना पर कुल ₹1 करोड़ 1 लाख की लागत आने की संभावना है। शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने की। भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने इस मौके पर कहा, पुस्तकालय और आधुनिक खेल सुविधाओं के निर्माण से क्षेत्र के छात्रों और युवा खिलाड़ियों को समुचित वातावरण मिलेगा। यह पहल शिक्षा और खेल दोनों ही क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी। शिलान्यास कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र अग्रहरि, रामेश्वर राय, मंडल अध्यक्ष दीपक शाह, सभासद राकेश आजाद, पंकज अग्रहरि, प्रेम नारायण उर्फ मोनू सिंह, सुमित सोनी, मनीष जायसवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello