सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के 29 जुलाई 2025 वार्ड नं. 11 अंबेडकर नगर चौराहा स्थित शिव मंदिर में स्थापित भगवान हनुमान की प्रतिमा को बीती रात कुछ अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सुबह पूजा के लिए मंदिर पहुंचे स्थानीय श्रद्धालुओं ने जब मूर्ति को खंडित अवस्था में देखा तो आक्रोश व्याप्त हो गया। मूर्ति का एक हाथ, पीठ का हिस्सा, मुकुट और पर्वत टूटे पाए गए। घटना की सूचना पर स्थानीय पार्षद गायत्री सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौके पर एकत्र हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर कोतवाल गोपाल जी गुप्ता, कस्बा चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। चौकी प्रभारी शिव कुमार सिंह ने लोगों को शांत करते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही मंदिर में नई प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी तथा घटना में शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल स्थिति सामान्य है, किंतु मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Author: Pramod Gupta
Hello