सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्अंजानी गाँव के टोला बकरिहवा में सोमवार की सायं एक युवक ने अपने घर से कुछ दूर चिलबिल के पेड़ में फांसी लगाकर झूल गया संयोग अच्छा था कि घर के लोग देख लिए तुरंत फांसी का फंदा काटकर आनन फानन उसे इलाज हेतु म्योरपुर सीएचसी ले गए लेकिन स्थिति गंभीर बताई जा रही हैं।
परिजनों के मुताबिक राजेश पुत्र रामलाल 17 वर्ष ग्राम अंजानी सोमवार को घर से कुछ दूर चिलबिल के पेड़ में साड़ी के सहारे फांसी के फंदे पर लटक गया परिजनो की जैसे ही निगाह पड़ी तो अफरा तफरी मच गयी। तत्काल फांसी का फंदा काट कर गंभीरा अवस्था में युवक को लाद फांद कर इलाज हेतु म्योरपुर ले गए जहां चिकित्सकों के जांच उपरांत हालत गम्भीर बताई गयी।घटना से परिजनों में कोहराम मच गया घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं।युवक ने फांसी क्यों लगाई परिजन अंजान हैं।

Author: Pramod Gupta
Hello