– बभनी थाना क्षेत्र के सेन्दूर गांव की घटना
– पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सोनभद्र। बभनी (नरेश गुप्ता) बभनी थाना क्षेत्र के सेन्दूर गांव में सोमवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के ही एक वृद्ध का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। यह दृश्य देख ग्रामीणों और परिजनों में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 60 वर्षीय रंगलाल पुत्र सुखराम का शव गांव के समीप एक सिद्धा के पेड़ से नायलॉन की रस्सी के सहारे लटकता मिला। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बभनी पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया। घटना के समय घर पर मृतक की पत्नी ही मौजूद थी, जबकि उनके पुत्र बाहर काम पर गए हुए थे। परिजनों को घटना के कारणों की जानकारी नहीं है, जिससे मामला और भी रहस्यमय हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर शिव मूरत यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य कारण, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के बाद ही हो सकेगी।

Author: Pramod Gupta
Hello