– महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रागार व थाने के रजिस्टरों की हुई गहन जांच
– फरियादियों के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाने पर दिया गया बल
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा ने 28 जुलाई 2025 को थाना शक्तिनगर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कर साफ-सफाई, रिकॉर्ड रखरखाव और जनसुनवाई की स्थिति की विस्तार से जांच की। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय, सीसीटीवी कक्ष, हवालात, कंप्यूटर रूम, महिला हेल्प डेस्क, पुलिस बैरक, भोजनालय एवं शस्त्रागार का गहन अवलोकन किया। उन्होंने सभी स्थानों पर साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए तथा शस्त्रों के नियमित रख-रखाव पर विशेष बल दिया। उन्होंने अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर सहित अन्य आवश्यक अभिलेखों की जांच की और उन्हें अद्यतन व सुव्यवस्थित रखने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही थाने में दर्ज मुकदमों से संबंधित जब्त माल/वाहनों का न्यायालय के आदेशानुसार विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आईजीआरएस व फरियादियों के मामलों पर विशेष ध्यान
श्री मीणा ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने, अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा प्रत्येक पीड़ित की बात को संवेदनशीलता व सहानुभूति के साथ सुनने का निर्देश दिया। शिकायत पत्रों को क्रमबद्ध तरीके से रजिस्टर में अंकित कर शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित करने को भी कहा गया। पुलिस अधीक्षक ने महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को महिला फरियादियों की समस्याएं सहानुभूति पूर्वक सुनने व त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही एंटी रोमियो टीम को बीट क्षेत्र में जाकर महिलाओं व बालिकाओं को “नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन” के लिए जागरूक करने का निर्देश भी दिया। इस निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक का जोर प्रशासनिक दक्षता, जनसुनवाई की संवेदनशीलता और पुलिसिंग की पारदर्शिता पर रहा।

Author: Pramod Gupta
Hello