क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्रा के निर्देश में हुई बड़ी कार्रवाई
सोनभद्र (रामगढ़) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे वांछित/वारण्टी गैंगस्टर एक्ट अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत पन्नूगंज पन्नूगंज प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय मय पुलिस टीम को अहम सफलता मिली है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त आशीष पटेल पुत्र विमलेश पटेल उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम चिन्तावनपुर, थाना पन्नूगंज को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। वारण्टी अभियुक्त संतोष पुत्र रामजतन उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कबरी थाना पन्नूगंज को भी धारा 323, 504 भादवि के तहत पंजीकृत मुकदमा संख्या 7336/24 में गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय, हेड कांस्टेबल रामनिवास यादव, हेड कांस्टेबल रविकान्त गौमत। पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में अपराधियों के मनोबल पर अंकुश लगा है एवं कानून व्यवस्था को लेकर आमजन में विश्वास सुदृढ़ हुआ है
