सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ तथा उत्तर प्रदेश के हजारों श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र आजीरेश्वर महादेव धाम मंदिर जरहा तक पहुँचने में श्रद्धालु शिव भक्तों के लिए बकरिहवा बीजपुर की खंडहर सड़क बर्तमान में कांवड़ यात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। खराब सड़क के कारण शिव भक्तों को पैदल आवागमन में कठिनाई होने के कारण इस वर्ष भक्तों की भीड़ पर ब्रेक लग गया है। प्रत्येक वर्ष सावन माह में शिव भक्तों की टोली पंडित गोबिंद बल्लभ पंत सागर से तथा सिंदूर टीका धाम से जल उठा कर पैदल आजीरेश्वर धाम में बाबा को जलाभिषेक करते हैं। इस बार हालात यह हैं कि इस सड़क पर पैदल चलना और दुपहिया बाइक से सफर करना सीधे मौत को दावत देना है। सड़क पर गड्ढों में जगह जगह जलजमाव के कारण उस पर 24 घण्टा दौड़ रहे बड़े बड़े वाहन कब किसको अपना शिकार बना डाले यह कोई नही जानता।
पिछले चार साल से खराब सड़क मरम्मत के अभाव में अब खंडहर बन चुकी है बड़ी मुश्किल से पिछले सप्ताह पीडब्ल्यूडी विभाग कुछ जगह गढ्ढा मुक्त तो किया है लेकिन यह महज ऊँट के मुँह में जीरा के समान है।सरकार और प्रशासन के उपेक्षा के कारण श्रद्धालु भक्तों में आक्रोश ब्याप्त है तो गढ्ढा मुक्त के नाम पर सत्ता में बैठी सरकार और सम्बन्धित प्रशासन को प्रति दिन हजारों लोग कोष रहे हैं।

Author: Pramod Gupta
Hello