सोनभद्र। आज दिनांक 28 जुलाई 2025 को आजाद अधिकार सेना के वरिष्ठ पदाधिकारी पदाधिकारी का नाम के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर एकत्र होकर उत्तर प्रदेश में विद्युत विभाग में व्याप्त घोर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया।ज्ञापन में कहा गया है कि विद्युत विभाग में फैले भ्रष्टाचार के चलते आम जनता बुरी तरह त्रस्त और प्रताड़ित है। प्रदेश सरकार की नीति न केवल अनुचित और आपत्तिजनक है, बल्कि इससे समस्याओं का समाधान होने की बजाय स्थितियाँ और भी अधिक बिगड़ती जा रही हैं। विद्युत विभाग के निजीकरण की प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जा रही भर्तियों पर प्रतिबंध लगाया जाए और पहले से की गई आउटसोर्सिंग भर्तियों को स्थायी किया जाए। स्मार्ट मीटरों के नंबर तीन दिन के भीतर पोर्टल पर अपलोड किए जाएं। बिल संशोधन (बिल रिवीजन) के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार पर कठोर अंकुश लगाया जाए। ग्रामीण एवं शहरी गरीबों के लिए विद्युत दरों को वर्तमान दर से आधा किया जाए। विद्युत विभाग की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु एक स्वतंत्र शिकायत आयोग का गठन किया जाए, जो प्रत्येक शिकायत को 7 कार्य दिवसों के भीतर निस्तारित कर शिकायतकर्ता को सूचित करे। प्रदर्शन के दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष शोभित कुमार सिंह, जिला सचिव लवकुश कुमार, शैलेंद्र शर्मा, तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर सरकार से उक्त समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।

Author: Pramod Gupta
Hello