सोनभद्र। बूथ संख्या 14 पर रविवार को “मन की बात” कार्यक्रम का आयोजन बूथ अध्यक्ष शशिकांत पांडेय के नेतृत्व में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. धर्मवीर तिवारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसारित “मन की बात” कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं व आम जनों ने एकत्र होकर सुना। प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में देश की उपलब्धियों और गौरवपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि मन की बात में एक बार फिर चर्चा होगी देशवासियों की सफलताओं की, उनकी उपलब्धियों की। प्रधानमंत्री ने हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की सफल वापसी का उल्लेख करते हुए कहा कि जब वे धरती पर लौटे तो पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। साथ ही चंद्रयान-3 की सफलता का स्मरण करते हुए उन्होंने बताया कि इससे बच्चों में अंतरिक्ष और विज्ञान के प्रति गहरी जिज्ञासा जागृत हुई है। उन्होंने यूनेस्को द्वारा 12 मराठा किलों को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स का दर्जा दिए जाने पर भी गर्व व्यक्त किया। शिवनेरी, रायगढ़, प्रतापगढ़, विजयदुर्ग जैसे ऐतिहासिक किलों की महत्ता को रेखांकित करते हुए उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता और दूरदर्शिता को नमन किया। प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी खुदीराम बोस के बलिदान को भी याद किया। उन्होंने 11 अगस्त 1908 की सुबह को याद करते हुए कहा कि मात्र 18 वर्ष की उम्र में खुदीराम बोस ने अपने प्राणों का बलिदान देकर देशभक्ति की मिसाल पेश की। जब वे फांसी के फंदे की ओर बढ़े, उनके चेहरे पर मुस्कान थी – ये गर्व था, जो केवल मातृभूमि के लिए मर-मिटने वालों के चेहरों पर होता है, प्रधानमंत्री ने कहा। कार्यक्रम में सभासद विनोद सोनी, योगेश सिंह, उत्कर्ष, रवि कसेरा, मालवीय जी, सनद दुबे, अनूप, विशाल सहित बूथ के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे और एकजुट होकर प्रधानमंत्री के विचारों को सुना तथा आत्मसात किया।

Author: Pramod Gupta
Hello