सोनभद्र। जनपद में आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के सुचारु एवं निष्पक्ष संचालन के लिए जिलाधिकारी बी. एन. सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने रविवार को भ्रमणशील रहकर विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रॉबर्ट्सगंज स्थित राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, प्रवेश प्रक्रिया तथा अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो, इसके लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरती जाएं। साथ ही, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी परीक्षा कराने पर विशेष जोर दिया।

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 110