सोनभद्र (रामगढ़) रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के पटना गांव में शुक्रवार को एक युवक द्वारा अपनी साली की सरेआम पिटाई का मामला सामने आया है। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंची एक पड़ोसी महिला को भी आरोपियों ने लाठी-डंडे से बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़िता हीरावती देवी पत्नी विनोद की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी राजेश पुत्र नरेश एवं रवि पुत्र रामनारायण के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। घायल महिला का प्राथमिक उपचार कराते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है और पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 245