सोनभद्र (जुगैल) जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत भरही टोला में एक दर्दनाक हादसे में दो किशोरियों की बंधी में डूबने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब दोनों छात्राएं स्कूल से घर लौटते वक्त नहाने के लिए बंधी में उतर गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों किशोरी जिनकी उम्र 12 और 13 वर्ष बताई जा रही है। स्कूल से लौटते समय गर्मी से राहत पाने के लिए पानी में उतरी थीं, लेकिन गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण वे डूब गईं। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इधर हादसे की खबर मिलते ही मृतक किशोरियों के परिवार में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 436