August 31, 2025 10:42 am

एचडीएफसी बैंक दुद्धी शाखा में पहली कैश रिसाइक्लर मशीन शुरू, अब 24 घंटे जमा व निकासी की सुविधा

सोनभद्र दुद्धी (राकेश गुप्ता) एचडीएफसी बैंक की दुद्धी शाखा में ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र की पहली कैश रिसाइक्लर मशीन (CRM) स्थापित की गई है। इस मशीन के माध्यम से उपभोक्ता अब 24 घंटे नकद जमा और निकासी की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। मशीन का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजन के साथ हुआ। पुरोहित सुरेंद्र कुमार मिश्रा के मंत्रोच्चारण के बीच दीपक कुमार द्वारा पूजन संपन्न कराया गया। इसके उपरांत नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर मशीन का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर बैंक शाखा प्रबंधक कुलदीप जैन ने नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, डॉ. लवकुश प्रजापति और संतोष कुमार जायसवाल का अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में पं. दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच के अध्यक्ष डॉ. लवकुश प्रजापति, जय बजरंग अखाड़ा समिति अध्यक्ष पंकज जायसवाल, डॉ. संजय कुमार गुप्ता, स्वच्छता मिशन ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र कुमार चंद्रवंशी, चंदन कुमार गुप्ता, सभासद धीरज कुमार जायसवाल, प्रतिनिधि शाहनवाज खान, आनंद कुमार अग्रहरी, इब्राहिम खान, देवेश मोहन, राकेश गुप्ता, अशोक कनौजिया, रवि सिंह, मनीष कुमार, सहित बैंक के कर्मी दीपक कुमार पांडेय, गौरव कुमार यादव, मो. शाहनवाज, देवेश मिश्रा, निशांत मिश्रा सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!