– सीएसआर मद से ओबरा तापीय परियोजना ने करवाया था निर्माण, विभाग बना मौन दर्शक
सोनभद्र (ओबरा) ओबरा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3, गजराज नगर स्थित कांशीराम आवास के पास लाखों रुपये की लागत से आरओ प्लांट स्थापित किया गया था। ओबरा तापीय परियोजना द्वारा सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) मद से यह आरओ प्लांट आमजन व राहगीरों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगवाया गया था। इसके तहत न केवल प्लांट बल्कि एक भवन का भी निर्माण कराया गया था। स्थापना के वर्षों बाद भी यह आरओ प्लांट आज तक एक बार भी संचालित नहीं हुआ है। स्थानीय लोग बताते हैं कि यह परियोजना केवल कागजों पर चल रही है, जबकि वास्तविकता में आरओ प्लांट महज एक निष्क्रिय ढांचा बनकर रह गया है। स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ओबरा तापीय परियोजना द्वारा केवल सरकारी धन की बंदरबांट की जा रही है। एक तरफ जहां क्षेत्र की जनता को शुद्ध पेयजल की सख्त आवश्यकता है, वहीं दूसरी ओर लाखों रुपये खर्च कर बनाया गया यह प्लांट वर्षों से धूल खा रहा है। सरकार की यह योजना हर घर जल व स्वच्छ पेयजल अभियान के तहत महत्वाकांक्षी थी, लेकिन स्थानीय विभागीय उदासीनता और लापरवाही के कारण जनता आज भी मीठे पानी को तरस रही है। देखरेख और संचालन के अभाव में यह आरओ प्लांट केवल एक सजावटी ढांचे में तब्दील हो गया है। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि संबंधित विभाग इस आरओ प्लांट को शीघ्र चालू कराए ताकि आसपास के लोग और राहगीर स्वच्छ व शीतल पेयजल का लाभ उठा सकें। अगर इसका संचालन शुरू हो जाए, तो यह क्षेत्र के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है।

Author: Pramod Gupta
Hello