July 21, 2025 12:56 pm

पुलिस का अनवरत प्रहार: अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, 2153.52 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

सोनभद्र (पिपरी) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के पर्यवेक्षण में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पिपरी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 20 जुलाई 2025 को थाना पिपरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुर्धवा-रनटोला मुख्य मार्ग से गुजर रहे एक कंटेनर ट्रक (संख्या GJ 07 TU 4992) की तलाशी ली। ट्रक के गोपनीय बॉक्स में छिपाकर ले जाई जा रही 240 पेटियों में कुल 2153.52 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित मूल्य ₹18 लाख) और ₹50,000 नगद बरामद किए गए। मौके से दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया। रामदयाल पुत्र सदराम निवासी विश्नोईओ की ढाणी, चौहटन, बाड़मेर (राजस्थान) उम्र 39 वर्ष। राजू राम पुत्र वरसिंगा राम निवासी विश्नोईओ की तला, रामसर, बाड़मेर (राजस्थान) उम्र 39 वर्ष। थाना पिपरी पर अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0 150/25 धारा 318(4) बीएनएस व 60/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

     पूछताछ में हुआ खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि यह शराब पंजाब के एक होटल के पास ट्रक में लोड की गई थी और इसे पटना (बिहार) पहुंचाना था। ट्रक मालिक द्वारा लगातार फोन पर संपर्क बनाए रखा गया था। डिलीवरी स्थान की जानकारी पटना पहुंचने के बाद मिलने वाली थी। कांति भाई पुत्र उदेसीन जाला, निवासी विराटवाडा, खेड़ा (गुजरात) ट्रक मालिक। दिनेश उर्फ अरविंद पुत्र पेमाराम, निवासी चौहटन, बाड़मेर (राजस्थान) मुख्य साजिशकर्ता। गिरफ्तार करने वाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय थाना पिपरी, उपनिरीक्षक राजेश चौबे, चौकी प्रभारी रेनूकूट, हे0का0 महेश कुमार सरोज, का0 मनीष कुमार सिंह, का0 अजीत कुमार, का0 राम बाबू सोनकर

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!