July 21, 2025 5:58 pm

बभनी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

सोनभद्र/बभनी (नरेश गुप्ता) बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा जंगल से एक XUV 500 कार से कुल 73 किलो 360 ग्राम मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये) बरामद हुआ है पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी दुद्धी श्री राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में दिनांक 18.07.2025 को प्रभारी निरीक्षक बभनी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध कार नधिरा के जंगल में खड़ी है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी बभनी मय टीम मौके पर जाकर संदिग्ध एक्सयूवी वाहन संख्या OD 15 L 0495 की चेकिंग की गयी तो उसमें दो बोरियों में कुल 73.360 किलोग्राम नाजायज गांजा( अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये) बरामद हुआ। मौके से एक अभियुक्त प्रकाश यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी हरपुर, थाना कोतवाली, जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया । इस मामले में दो अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए, जिनके नाम मो0 सरताज खान एवं मो0 आशीफ खान है । इसके अतिरिक्त, नाजायज गांजा आपूर्ति से जुड़े दो व्यक्तियों भक्त चरण राणा उर्फ राजू पुत्र अज्ञात, निवासी पंचपाड़ा, थाना टाउन थाना, झारसुगुड़ा उड़ीसा (गांजा बेचने वाला) तथा राजेश सोनकर पुत्र अज्ञात, निवासी कोखराज, थाना कोखराज, जनपद कौशांबी (गांजा खरीदने वाला) की तलाश की जा रही है । इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना बभनी पर मु0अ0सं0-110 /2025 धारा

8/20/27ए/29/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि यह गांजा हम लोग (प्रकाश यादव, मो0 सरताज खान व मो0 आशीफ खान) राजेश सोनकर के कहने पर उसके द्वारा दिए गए पैसे लेकर धमॉ सम्भलपुर उड़ीसा गये थे जहां पर भगत चरण राणा उर्फ राजू राणा से माल खरीदें और उसके बाद अपनी गाड़ी में लोड करके कौशाम्बी में डिलीवरी देने जा रहे थे । यह लोग इस अपराध में काफी समय से लिप्त है । गांजा को बताये हुए स्थान पर पहुंचाने के लिए मुझे 30,000 रुपये प्रति चक्कर मिलता है। आरोपी तस्कर की पहचान प्रकाश यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी हरपुर, थाना कोतवाली, जनपद बलिया के रूप मे हुई है। साथ ही पुलिस की इस बड़ी कार्यवाई से तस्करी मे लिप्त तस्करो की नींद उड़ गयी है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!