सोनभद्र। सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस ने नाबालिग चालकों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत एक नाबालिग द्वारा चलाए जा रहे ई-रिक्शा को सीज कर दिया गया, वहीं 75 ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। नाबालिग चालक का ई-रिक्शा सीज, बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने पर एक नाबालिग चालक से ई-रिक्शा जब्त कर ली गई। 75 वाहनों का चालान, जिन वाहनों के पास वैध पंजीकरण, फिटनेस सर्टिफिकेट या ड्राइविंग लाइसेंस नहीं थे, उन पर विधिसम्मत चालान की कार्रवाई की गई। जागरूकता भी जरूरी, पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक भी किया।
नए ट्रैफिक नियमों के तहत सख्त प्रावधान
नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर ₹25,000 तक जुर्माना और वाहन स्वामी या अभिभावक को तीन साल तक की सजा का प्रावधान है। बिना वैध लाइसेंस वाहन चलाने पर चालान, वाहन सीज और जेल की सजा संभव है।
जनहित में पुलिस की अपील
नाबालिगों को वाहन चलाने न दें, यह उनके लिए खतरनाक और कानूनन अपराध है। वाहन चलाते समय सभी वैध दस्तावेज साथ रखें। यातायात नियमों का पालन कर स्वयं को और समाज को सुरक्षित रखें। पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा, ताकि सड़क पर सुरक्षित और जिम्मेदार यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

Author: Pramod Gupta
Hello