सोनभद्र। आगामी त्योहारों एवं सावन मास में शिवभक्तों की संभावित भीड़ और बाजारों में बढ़ती चहल-पहल को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र के मुख्य बाजारों एवं प्रमुख मार्गों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख चौराहों, शिवालयों, पूजा स्थलों, सब्ज़ी मंडियों और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग की गई। स्थानीय पुलिस बल को सतर्कता बनाए रखने, भीड़ नियंत्रण और यातायात को व्यवस्थित रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी की गई। सड़क किनारे ठेलों एवं अस्थायी दुकानों को हटाया गया जो यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। संबंधित व्यक्तियों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार का अतिक्रमण स्वीकार नहीं किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने जनपदवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि, जनपद में शांति, सुरक्षा और सुव्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस सतत रूप से सजग और प्रतिबद्ध है। आमजन से अपेक्षा है कि वे नियमों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें।

Author: Pramod Gupta
Hello