सोनभद्र: छत्तीसगढ़ प्रांत के जशपुर जिले के खुड़िया पठार के गिद्धा-ढोधा नामक स्थान से उद्गम हुई कनहर नदी का जल स्तर सोनभद्र के दक्षिणांचल के अमवार गांव में तीव्र गति से बढ़ रही है।कनहर एवं पांगन नदी की संगम पर बनी 39.9 मीटर ऊंचे बांध (स्पिल्वे) पर पानी का लेवल बुधवार की शाम करीब 5 बजे 255.900 मीटर तक दर्ज की गई,(इस लेवल पर परियोजना डूब क्षेत्र के सुंदरी, भीसूर और सुग़वामान गांव के रिहायशी क्षेत्रों में पानी पहुंचने के करीब है हालांकि इन क्षेत्रों में कुछ ही लोग रह रहे है जिन्हें पुनर्वास पैकेज का लाभ अभी तक नहीं मिला है,जिन्हें प्रशासन ने सुरक्षित स्थान पर रहने को कहा था ) लेवल को मेंटेन रखने के लिए आज 16 फाटकों ने से 8 रेडियल गेट खोले गए जिससे 3200.97 क्यूबिक मीटर प्रति सेकेंड पानी डिस्चार्ज होता रहा।नदी की प्राकृतिक प्रवाह की विहंगम ,खूबसूरत नजारा को लोग कनहर नदी पहुंचकर मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर खूब वायरल करते रहे।सुरक्षा की दृष्टिकोण से कनहर नदी के किनारे छठ घाट पर कंटीले तारों से सिंचाई विभाग द्वारा घेराबंदी की गई है ताकि लोग सुरक्षित रहे।
