सोनभद्र। छपका स्थित पंचशील हॉस्पिटल में मंगलवार को ट्यूमर ऑपरेशन के दौरान 34 वर्षीय महिला की मौत हो जाने के बाद जमकर हंगामा हुआ। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस को हालात काबू करने में खाफी मशक्कत करनी पड़ी। मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जनपद के मड़ीहान निवासी अरविंद की पत्नी इंदु (34 वर्ष) शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे ट्यूमर ऑपरेशन के लिए पंचशील हॉस्पिटल पहुंची थीं। परिजनों के अनुसार, महिला का ऑपरेशन शाम चार बजे शुरू किया गया, लेकिन देर शाम तक जब कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्हें शक हुआ। स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टरों ने मरीज को रेफर करने की बात कही। इस पर परिजन जबरन अस्पताल के भीतर घुस गए, जहां उन्हें पता चला कि इंदु की मौत हो चुकी है।
अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार की बाइट
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर रेफर की आड़ में मामले को छिपाने की कोशिश कर रहे थे। जैसे ही मौत की जानकारी सामने आई, परिजन आक्रोशित हो उठे और अस्पताल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की। हंगामे के दौरान अस्पताल के डॉक्टर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर एएसपी, सीओ सिटी, सीओ सदर समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। मामले की जांच की जा रही है।

Author: Pramod Gupta
Hello