July 18, 2025 9:32 pm

संकुल शिक्षक बैठक में विभागीय बिंदुओं पर हुई व्यापक चर्चा

– प्राथमिक विद्यालय करसोता में न्यायपंचायत लहास के शिक्षकों की बैठक सम्पन्न

सोनभद्र (घोरावल) शासन के निर्देशानुसार हर माह के तीसरे मंगलवार को आयोजित होने वाली संकुल शिक्षक बैठक के क्रम में न्यायपंचायत लहास के सभी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की बैठक प्राथमिक विद्यालय करसोता में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत नवागत एआरपी ओमप्रकाश के स्वागत से हुई। उन्हें माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र प्रदान कर एआरपी नियुक्ति की बधाई दी गई और विकास खंड में आगमन पर उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया। इसके उपरांत बैठक में विभागीय दिशा-निर्देशों के आलोक में शिक्षकों के साथ कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। मुख्य रूप से विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने, वृक्षारोपण कार्यक्रम, “स्कूल चलो” अभियान, अभिभावक जागरूकता रैली आदि विषयों पर विस्तार से विमर्श हुआ। शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि वे घर-घर जाकर संपर्क करें और अधिक से अधिक बच्चों का विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित कराएं। बैठक में शिक्षकों ने डीबीटी, नामांकन पोर्टल और अन्य ऑनलाइन प्रक्रियाओं में आ रही तकनीकी एवं प्रायोगिक समस्याओं से एआरपी व संकुल शिक्षकों को अवगत कराया। एआरपी द्वारा इन समस्याओं के समाधान हेतु तत्काल दिशा-निर्देश भी दिए गए। इस बैठक में अवधेश, दिवाकर तिवारी, हिमांशु मिश्रा, प्रद्युम्न, प्रभाशंकर मिश्र, श्याम नारायण, कमला, आबिद अली, रमेश मिश्रा, अनीता सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और सभी शिक्षकों ने आगामी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने का संकल्प लिया।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!