July 19, 2025 12:17 am

बीजपुर थाने के पास सड़क और पुलिया दुर्घटना को दे रही दावत

बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त)बकरिहवा – बीजपुर सड़क मार्ग पर वैसे तो कई पुलिया अंतिम सांस ले रही है कब और कहाँ की पुलिया बैठ जाएगी यह कहना जल्दबाजी होगा।क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से बीजपुर थाना के पूरब तरफ लगभग 50 की मीटर दूरी पर बारिश के पानी का समुचित निकाशी न होने के कारण सड़क और पुलिया कट कर सिकुड़ गयी है तो सड़क में सुरंग बनता जा रहा है।बताया जाता है कि 200 मीटर दूर बैढन मोड़ तक का बरसाती पानी सड़क पर बह कर इसी पुलिया के पास डंप होने से सड़क मार्ग कट कर सिकुड़ गया है।आसपास के रहवासी किसी बड़ी दुर्घटना को देखते हुए खंदक बनी सड़क और पुलिया के पास झाड़ी रख दिए है लेकिन बिभाग द्वारा यहाँ कोई सांकेतिक बोर्ड आदि नही लगाया गया है।बारिश से सड़क की हालत ऐसे होती जा रही है कि आयेदिन लोग गड्ढों में गिर रहे हैं बकरिहवा बीजपुर मार्ग खून की प्यासी हो गयी है।गढ्ढा भरने के नाम पर जगह जगह सड़क के बीचों बीच गिराई गयी भस्सी और सोलिंग के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बनी हुई है।लापरवाह ठेकेदार और गैर जिम्मेदार विभाग के अधिकारी कान में तेल डाल कर सो रहा है।तो भारी भरकम हर माह वेतन उठाने वाले पीडब्ल्यूडी गैंग मेठ और लेबर टीम का अता पता नही है।इस बाबत जेई लोकनिर्माण को फोन किया गया लेकिन उन्हों ने कोई जबाब नही दिया।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!