– श्रावण मास में कावड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायज
सोनभद्र। श्रावण मास के अवसर पर कावड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जनपद पुलिस सतर्क मोड में है। इसी क्रम में दिनांक 13 जुलाई 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न संवेदनशील स्थलों पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वस्तुओं की चेकिंग तथा पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों, ट्रैफिक पुलिस एवं अन्य सुरक्षा बलों को सजग एवं सतर्क रहने, यातायात को सुचारु बनाए रखने तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु सतत तैयार रहने के निर्देश दिए गए। साथ ही कावड़ यात्रा मार्गों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश देते हुए समयबद्ध व प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी निर्देशित किया कि भीड़-भाड़ वाले एवं संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जाए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी जाए।

Author: Pramod Gupta
Hello