सोनभद्र। दिनांक 12 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क स्थित सभागार कक्ष में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य संबंधित पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। मीटिंग का उद्देश्य जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण, कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता, लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण तथा जनता में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करना रहा। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी लंबित एवं अनसुलझे मामलों की विस्तार से समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Author: Pramod Gupta
Hello