दुद्धी/ सोनभद्र:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत निर्माणाधीन कनहर सिंचाई परियोजना डूब क्षेत्र के 11 गांव का पुनः सर्वे कर पुनर्वास कालोनी में रह रहे लोगों और गांव में रह रहे लोगों का सूची तैयार करने की प्रशासन तैयारी में है।कनहर सिंचाई परियोजना निर्माण से 11 गांव को 1976 ने डूब क्षेत्र घोषित किया था जिसमें सभी गांव आंशिकरूप से डूब थे लेकिन सुंदरी और सुगवामन गांव का ज्यादा हिस्सा डूब क्षेत्र में शामिल था।डूब क्षेत्र के 11 गांव में सुंदरी, सुगवामान अमवार, कोरची,लाम्बी, रंदहटोला, कुदरी, भीसुर, गोहडा, बरखोहरा और बघाडू शामिल है ,इन गांव में अब तक सूचीबद्ध विस्थापित 4143 शामिल है जिन्हें पुनर्वास पैकेज कर पुनर्वास कालोनी में विस्थापित किया जा चुका है।डूब क्षेत्र के अलावा भी इन गांव की एक बड़ी आबादी आज भी गांव में निवास कर रही है जिनकी संख्या अभी तक सूचीबद्ध नहीं की गई है।सर्वे के दौरान डूब क्षेत्र के रकबा का भी सर्वे कर यह तय किया जाएगा कि कितना रकबा डूब क्षेत्र में है और कितना डूब क्षेत्र से बाहर है।इसको लेकर तहसीलदार अंजनी गुप्ता क्षेत्रीय लेखपाल अरुण कन्नौजिया ने शुक्रवार को भ्रमण भी किया था।
तहसीलदार अंजनी गुप्ता ने बताया कि कनहर सिंचाई परियोजना डूब क्षेत्र के उन लोगों का सर्वे होना है जो वर्तमान में पुनर्वास कालोनी में रह रहे है या फिर गांव में साथ ही डूब क्षेत्र का कितना रकबा अभी भी डूब क्षेत्र से बाहर है।सभी का सर्वे कराकर आवश्यकता पड़ने पर पड़ोस के गांव से उन्हें जोड़ा जाएगा ताकि ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने में परेशानी न हो।उन्होंने बताया कि शीघ्र ही टीम गठित कर सर्वे का कार्य शुरू कराया जाएगा
।
