– विश्व युवा कौशल दिवस 15 जुलाई को राबर्ट्सगंज में मनाया जाएगा
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तत्वावधान में दिनांक 13 जुलाई 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) दुद्धी में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में देश की 10 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियाँ भाग लेंगी और लगभग 1100 रिक्त पदों पर युवाओं का चयन किया जाएगा। रोजगार मेले का उद्देश्य युवाओं को उनके कौशल के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराना तथा उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में अवसर प्रदान करना है। इस आयोजन से क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को एक बड़ा मंच मिलेगा जहाँ वे अपनी योग्यताओं के अनुरूप कंपनियों में चयनित हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त 15 जुलाई 2025 को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन राजकीय आईटीआई, राबर्ट्सगंज (लोढ़ी टोल प्लाजा के पीछे) में किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास के महत्व से अवगत कराना और उन्हें प्रेरित करना है। इस संबंध में जानकारी देते हुए राजकीय आईटीआई दुद्धी के प्रधानाचार्य ने बताया कि युवाओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु ऐसे आयोजनों का बड़ा महत्व है और सभी इच्छुक प्रतिभागियों से समय पर पंजीकरण कर प्रतिभाग करने की अपील की गई है।

Author: Pramod Gupta
Hello