– आए दिन हो रही घटनाओं से क्षेत्रवासियों में बढ़ रहा डर
सोनभद्र। बभनी (नरेश गुप्ता) थाना क्षेत्र के सतबहनी नवाटोला गांव में वृहस्पतिवार की शाम एक हृदयविदारक हादसे में 5 वर्षीय मासूम बच्चे की बाउली में डूबने से मौत हो गई। मृतक दीपक, ग्रामवासी रामकिसुन का तीसरे नंबर का बेटा था। सूत्रों के अनुसार, दीपक स्कूल से लौटने के बाद अपने साथियों के साथ गांव से लगभग 500 मीटर दूर स्थित बाउली में नहाने गया था। नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसके साथ मौजूद बच्चों ने शोर मचाकर परिजनों को सूचना दी। परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दीपक पानी में डूब चुका था।
काफी मशक्कत के बाद उसे बाउली से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही बभनी थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। ग्राम प्रधान त्रिवेणी सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा शाम करीब चार बजे का है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में ऐसे हादसों की बढ़ती संख्या से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बाउलियों व अन्य जलस्रोतों के आसपास सुरक्षा उपाय किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की दुःखद घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Author: Pramod Gupta
Hello