August 31, 2025 8:41 am

सावन शुरू हुआ नही भरा गया सड़क का गढ्ढा कांवरियों की होगी फजीहत

सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) बकरिहवा बीजपुर सड़क मार्ग में अनगिनत बने बड़े बड़े गढ्ढे सावन माह शुरू होने तक नही भरे गए। आयेदिन हो रही सड़क दुर्घटना को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर आननफानन में पीडब्ल्यूडी बिभाग के नोटशीट पर तत्काल गढ्ढा भरने के निर्देश के बावजूद कार्यदायी संस्था ने 25 किलोमीटर में महज आठ से दस जगह गिट्टी भस्सी सड़क पर गिराया जरूर है लेकिन सड़क गढ्ढा मुक्त नही हुआ है। शुक्रवार से सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है तीन दिन बाद सावन का प्रथम सोमवार है इस दिन से मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के अलावा क्षेत्र के बीजपुर सिरसोती डोडहर नेमना महुली रजमिलान सहित तमाम गाँवों के सैकड़ो कांवरिया भक्त इसी सड़क मार्ग से होकर आजीरेश्वर धाम जरहा के लिए पंडित गोबिंद बल्लभ पंत सागर से जल उठा कर जलाभिषेक करने जाते हैं। बताया गया कि रात दिन सड़क पर कांवरियों के आवागमन और उसी में पूरी सड़क गढ्ढा युक्त लबालब जलभराव से आम जनजीवन सड़क दुर्घटना के डर से सहमा है। आरोप है कि जरहा और नेमना पुल निर्माण की तरह ठेकेदार का निर्माण कार्य सुस्त और लापरवाह है इस लिए निर्धारित समय से पहले सड़क भी गढ्ढा मुक्त नही हुई।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!