August 31, 2025 6:36 am

अपनादल (एस) की मासिक बैठक संपन्न

दुद्धी/ सोनभद्र:तुलसी निकेतन धर्मशाला पर विधानसभा अध्यक्ष अपनादल एस. निरंजन जायसवाल की अध्यक्षता में आज मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी राकेश यादव (राष्ट्रीय सचिव), विशिष्ट अतिथिगण मान सिंह गोंड़ (ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर ) व राम सुरेश कुशवाहा (जिला अध्यक्ष पंचायत मंच अपना दल एस ) जी रहे।  मासिक बैठक में 9 जून को आयोजित बिरसा मुंडा जी के पुण्यतिथि एवं नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मा. जाटव आर.पी. गौतम जी के जनपद प्रथम आगमन के भव्य स्वागत कार्यक्रम को सफल बनाने वाले पदाधिकारियों को आभार धन्यवाद प्रकट किया l साथ ही 2 जुलाई 2025 को यश: कायी डॉ. सोनेलाल पटेल जी के जन्म जयंती पर आयोजित जन स्वाभिमान दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्कृष्ट सहयोग प्रदान करने वाले पदाधिकारियों भी सम्मन किया गया । मासिक बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राकेश यादव ने कहा कि संगठन सर्वोपरि होता है जनपद सोनभद्र में समस्त जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत के चुनाव को मजबूती से लड़ने के लिए पार्टी के नीतियों को जन जन तक पहुंचाना होगा । हमारी नेता अनुप्रिया पटेल हमेशा ही दलित घोषित वंचित तथा कमेरों की आवाज सड़क से संसद तक पहुंचाने का काम करती हैं  वहीं विशिष्ट अतिथि मानसिंह गोंड़ व श्री राम सुरेश कुशवाहा ने कहा कि संगठन विस्तार हेतु सभी पदाधिकारियों को मिलकर काम करना होगा और संगठन की मजबूती के लिए प्रत्येक महीने में होने वाली जिले की मासिक बैठक, प्रत्येक विधानसभाओं की मासिक बैठक, जोन, सेक्टर, बूथ की बैठक को बहुत ही अच्छे ढंग से संपन्न करना ही संगठन की मजबूती का मुख्य आधार होना चाहिए l मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा अध्यक्ष निरंजन जायसवाल ने कहा कि सभी ज़ोन व सेक्टर अध्यक्ष सहित सभी मंचों के विधानसभा अध्यक्ष अपनी कमेटी की सूची अतिशीघ्र जमा करें और कहा कि हमारे पार्टी का संगठन बूथ स्तर तक मजबूत हो रहा है l आने वाले पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सीटों और कई ब्लॉक प्रमखों का चुनाव पार्टी के निर्देशानुसार पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बहुत ही मजबूती से लड़ाया जाएगा और अधिक अधिक सीटों पर विजय प्राप्त करेंगे‌ lमासिक बैठक में उपस्थित विधानसभा कमेटी , ज़ोन सेक्टर कमेटी, मंचों के विधानसभा अध्यक्ष ने भी पार्टी की मजबूती हेतु अपने-अपने विचार व्यक्त किये l बैठक में डॉ0 सरयू प्रसाद गुप्ता जी को जोन अध्यक्ष (पूर्वी विंढमगंज का क्षेत्र) का घोषित किया गया ।बैठक में मुख्य रूप से उदित नारायण पटेल का0 विधानसभा उपाध्यक्ष, लव कुश चंद्रवंशी विधानसभा उपाध्यक्ष राजपाल सिंह कुशवाहा का0 दक्षिणी ज़ोन अध्यक्ष ,लाल बिहारी पटेल ज़ोन अध्यक्ष पश्चिम ज़ोन, का0 विधानसभा अध्यक्ष चिकित्सा मंच सुधीर कुमार, सुरेंद्र कुमार शर्मा ,रत्नेश केसरी ,बलि सिंह ,मनराज सिंह,सरिता देवी,सहित काफ़ी संख्या के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!