August 31, 2025 7:03 pm

सोनभद्र के ग्राम रघुनाथपुर प्रधान परमेश्वर ने जनपद का नाम किया रोशन

– लालकिला पर ध्वजारोहण समारोह मे विशिष्ट अतिथि होंगे रघुनाथपुर के ग्राम प्रधान परमेश्वर

सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) जनपद के ग्राम पंचायत रघुनाथपुर के प्रधान परमेश्वर पाल ने प्रदेश ही नहीं देश में भी जनपद का नाम ऊंचा किया है। नई दिल्ली के लाल किला पर आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय ध्वजारोहण समारोह में पूर्वांचल से पांच ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे जिनमें जनपद के घोरावल ब्लाक के ग्राम पंचायत रघुनाथपुर के ग्राम प्रधान परमेश्वर पाल एक हैं। जमीनी स्तर से जुड़े प्रधान गांव में बहुत ही मिलनसार हैं अपने सरल स्वभाव के कारण अधिकारियों के भी चहेते बन गए।

अपने कार्यकाल के दौरान परमेश्वर ने ग्राम पंचायत में कई कार्यक्रम और गांव के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। स्वच्छता अभियान के लिए खुद ई रिक्शा चलाकर गांव को साफ सुथरा बनाने में अपना योगदान दिया यहीं से परमेश्वर जनपद में छा गए। अपने ग्राम पंचायत को आदर्श मॉडल पंचायत बनाने के लिए खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया। गांव के विद्यालय का कायाकल्प कराया। पंचायत भवन के सुंदरीकरण के लिए बाउंड्री वाल बनवाया। ग्राम पंचायत भवन में सेल्फी प्वाइंट,सम्राट अशोक चक्र का मॉडल बना। अपने निजी आय से ग्राम पंचायत में पांच एचपी का सोलर पंप प्रतिस्थापन कराकर ग्राम पंचायत की शिवपुरी पहाड़ी बस्ती में पेयजल आपूर्ति का कार्य किया। इन्हीं के सहयोग से पंचायत भवन में स्वच्छ पेयजल के लिए मिनरल वाटर प्लांट लगाया गया। ग्राम पंचायत में वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन, आवास, शौचालय आदि के लिए आरसी सेंटर की स्थापना किया।

गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत टीकाकरण कराने, पंचायत में ठोस व सरल अपशिष्ट का संग्रहण,डोर टू डोर ई रिक्शा से कूड़ा कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत रघुनाथपुर के प्रधान परमेश्वर लगातार गांव के हित लोगों के हित के लिए कार्य करते रहे हैं उनकी हर जरूरत, मूलभूत सुविधाओं के लिए शासन प्रशासन तक मांग कर गांव को आदर्श गांव बनाने में हमेशा प्रयासरत है। प्रधान परमेश्वर की इस सराहनीय प्रयास के लिए जनपद के उच्च अधिकारियों ने भी उनकी सराहना की है और उनकी लाल किले पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित के लिए बधाई दिया जाता है। निश्चित ही उनकी उपलब्धि जनपद के लिए गौरव की बात है। परमेश्वर पाल ने सभी अधिकारीयों को इसके लिए धन्यवाद किया है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!