August 31, 2025 11:51 pm

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत रालोद पदाधिकारियों ने किया वृक्षारोपण

सोनभद्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चल रहे “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान ने जन आंदोलन का रूप ले लिया है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दल राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) द्वारा वन महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रालोद जिलाध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी ने नगवां क्षेत्र स्थित अटल उपवन, चौरियां में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में क्षेत्रीय वनाधिकारी आर. एन. वर्मा, महुली चौकी इंचार्ज ब्रजेश राय समेत क्षेत्रीय प्रशासन एवं वन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी ने कहा, वृक्ष केवल पर्यावरण के रक्षक नहीं, बल्कि हमारे जीवन के आधार हैं। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के माध्यम से हम अपनी प्रकृति और संस्कृति दोनों के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने वृक्षों की देखभाल का संकल्प लिया और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का वादा किया। कार्यक्रम में रालोद के तमाम पदाधिकारी और ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मौके पर उपस्थित रहे जिला उपाध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह, महिला जिला अध्यक्ष शांति वर्मा, संगठन महासचिव पवन शुक्ला, जिला कोषाध्यक्ष चंद्रभान सिंह, जिला मीडिया प्रभारी विकास पांडेय, जिला महासचिव रोहित सिंह, सुनील गुप्ता

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!