– इस वर्ष अच्छी पैदावार की संभावना
सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) इस वर्ष मानसून का आगाज समय से कुछ पहले हुआ है इस लिए क्षेत्र में एक पखवाड़े से हुई रुक रुक कर झमाझम बारिश से नदी नाले तालाब सब लबालब हो गए हैं। खेतो में पानी भरपूर होने से विभिन्न प्रजाति की खेतों में तैयार धान के नर्सरी की रोपाई अन्नदाताओं ने निर्धारित समय से करना शुरू कर दिया है उम्मीद जताई जा रही है कि अगर बारिश ने अंत तक साथ दिया तो किसानों को खरीफ की फसल से बेहतर पैदावार होने की संभावना है। क्षेत्र के चेतवा स्थिति प्रतिष्ठित किसान श्री राजेन्द्र सिंह बघेल फार्म हाउस के आसपास खेतो में धान के नर्सरी की रोपाई बुधवार सुबह से शुरू हो गयी है।

Author: Pramod Gupta
Hello