सोनभद्र(दुद्धी): मोहर्रम के दिन शाम को दुद्धी में ताजिया दर एवं अखाड़ों के जुलूस के दौरान समूचे कस्बे में पर्व सकुशल सम्पन्न हो ही रहा था कि एक डीजे पर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले भड़काऊ आपत्तिजनक नारे एवं भाषण बजाए जाने लगे।इस दरमियान जैसे ही पुलिस को संज्ञान हुआ तुरंत डीजे को बंद करा दिया।ताकि किसी अन्य व्यक्ति के मन को आघात न पहुंचे और समाज में शांति व्यवस्था बना रहे।प्रभारी निरिक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 6 जुलाई को डीजे संचालक ऋतिक कुमार पुत्र राकेश कुमार (बड़का ) निवासी ग्राम खजूरी के द्वारा मोहर्रम में सट्टा हुई अपने ही डीजे पर भड़काऊ भाषण बजा रहा था। जिसे तुरंत रूकवाते हुए डीजे एवं डीजे संचालक को कब्जे में लिया गया।और उनके विरुद्ध BNS की धारा 299, 196 (2) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर युवक को चालान किया गया।

Author: Pramod Gupta
Post Views: 448