October 15, 2025 1:32 pm

49 वां दिन भी लगातार धरना प्रदर्शन रहा जारी

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव पहुंचे धरने पर किसानों से की मुलाकात

सोनभद्र / घोरावल ब्लॉक के भैंसवार गांव में चकबंदी प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी को लेकर जमीन बचाव धरना प्रदर्शन मंगलवार को भी सुबह से शाम तक सेमरीहवा टोला बछनार बिरबाबा देवस्थान पर 49 वां दिन जारी रहा। ग्राम भैंसवार की चकबंदी के विरोध में धरनारत भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति सोनभद्र के जिला सचिव संजय कुमार यादव के नेतृत्व में चल रहा है  समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव धरने में पहुंचते ही बताया कि भैंसवार गांव के किसान चकबंदी के दौरान दर-दर भटक रहा है। ना सरकार सुन रही है ना ही अधिकारी सुन रहे हैं। अध्यक्ष ने बताया कि अधिकारी भैसवार गांव को उभा बनाना चाहते हैं । उनकी जमीन पर जाति विशेष का दबाव कायम है, आखिर कब तक इस तरह का खेल होता रहेगा। प्रदर्शन में किसानों के साथ महिलाओं का उतरना साफ तौर पर शासन सत्ता की मनमानी झलक रही है। यही है अन्नदाता भैंसवार के किसानों का हाल
विधानसभा अध्यक्ष घोरावल बाबूलाल यादव अपने दल बल के साथ ग्राम भैसवार के धरने में पहुंचे । पहुंचते ही बताया कि भैसवार के किसानों के साथ अन्याय हो रहा है यह मुद्दा सदन में उठाई जाएगी । पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के संजय कुमार यादव ने भी बताया की यहां की चकबंदी कई वर्षों से चल रही है इनमें बहुत भारी अनियमितता है जब तक जांच नहीं होगा तब तक भैसवार गांव की चकबंदी करना संभव नहीं है
समाजवादी पार्टी लोक सभा रावर्टृसगंज के सांसद छोटेलाल खरवार भैसवार के धरने में 48 वा दिन पहुंचे सांसद को दिया गया ज्ञापन ज्ञापन लेते ही सांसद ने बताया कि यहां के किसानों के साथ अन्याय हो रहा है घोरावल तहसील की ग्राम भैसवार का चकबंदी का मामला सदन में उठाऊंगा । सांसद ने यह भी कहा कि भैसवार की चकबंदी तभी संभव हो सकता है जबकि मौके पर बटा तरमिन भूत चित्र बनाया जाएगा तभी चकबंदी सही हो जाएगा यानी की चकबंदी रि सर्वे करके सरे नौ प्रारंभ किया जाए । इस धरने में बैठे रहे भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष बिरजू कुशवाहा जिला सचिव संजय कुमार यादव, सिपाही लाल कोल, प्रेम देवी कोल, चंपा देवी बियार राम मूरत मौर्य, सिद्धनाथ आदि भारी संख्या में मौजूद रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!