October 15, 2025 3:39 pm

10 सूत्रीय मांगों को लेकर मजदूरों ने किया प्रदर्शन

बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त)रिहंद परियोजना के टाउनशिप एरिया के हॉर्टिकल्चर विभाग में कार्यरत विस्थापित मजदूरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को कार्य बहिष्कार कर टीएसी कार्यालय के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया

प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने बताया कि हम मजदूरों का आर वी लिव और बोनस का भुगतान समय से नहीं किया जाता है जिससे घर चलाने में आर्थिक तंगी के कारण मुश्किलें आ रही हैं।श्रमिकों ने बताया कि 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर ठेकेदार तथा एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा कार्य से निकाल दिया जा रहा है जिससे परिवार भुखमरी की कगार पर आ जा रहा है। अधिकारियों से कई बार वार्ता के बाद भी हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है इसलिए हम लोग धरने पर बैठे हैं। दोपहर में ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोंड़ ने मजदूरों की समस्याओं को सुन प्रबंधन से वार्ता किया जिसके बाद प्रबंधन द्वारा मजदूरों की मांगों को मानने का आश्वासन देने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।इस बाबत अपर महा प्रबंधक मा० सं०एनटीपीसी रिहंद बी के पांडे ने बताया कि मजदूरों का मामला सामने आया था जिसका निस्तारण करा दिया गया है किसी को भी कार्य से निकाला नही जा रहा है सारे मजदूर कार्य पर लौट गए हैं।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!